मौज
मस्ती करने निकले लोगों से वसूले 51 हजार
हापुड़, सीमन : कोविड-19 गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस अच्छा खासा सबक
सीखा रही है फिर भी लोग नहीं सुधर रहे है। जनपद हापुड़ की पुलिस रोजाना अभियान चला
कर गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान कर अर्थदंड वसूल रही है। पुलिस ने मंगलवार
को 51 लोगों के चालान कर इक्यावन हजार रुपए अर्थदंड वसूला है।
पुलिस जनपद के
विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन चैकिंग अभियान चलाती है और कोविड-19 की गाइड लाइन का
उल्लंघन करने वालों को पहले समझाती है और मास्क लगाने की हिदायत देती है। बेवजह
रात्रि में सड़कों पर घूमने वालों को घर वापिस लौटा देती है। यातायात नियमों का
उल्लंघन और गाइड लाइन का पालन न करने पर चालान किया जाता है।