प्रोपर्टी बंधुओं की खुली पोल

प्रोपर्टी बंधुओं की खुली पोल

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: ब्लैक मनी की लाटरी चलाने वाले एक-एक करके उड़न छू हो रहे है, अब प्रोपर्टी का धंधा करने वाले प्रोपर्टी बंधु का नाम सुनने में आ रहा है, जो कभी उड़ल छू हो सकता है।

सूत्र बताते हैं कि मोटे ब्याज का लालच देकर प्रोपर्टी बंधुओं ने ब्लैक मनी वालों को अपने जाल में फंसा रखा है जिनमें एक करोड़ रुपए का निवेशक बिजली वाला भी है। प्रोपर्टी बंधुओं ने कुछ दिन तो लोगों को ठीक-ठाक ब्याज दिया और पैसे की अदायगी, परंतु अब धीरे-धीरे पोल खुलती जा रही है। ये प्रोपर्टी बंधु करीब दस करोड़ रुपए की लाटरियां संचालित कर रहे है। जैसे-जैसे प्रोपर्टी बंधुओं के कारनामों की पोल खुलती जा रही है, वैसे-वैसे ही निवेशकों ने उनके ठिकानों के चक्कर काटने शुरु कर दिए हैं, परंतु बंधुओं का अभी पता नहीं चल पा रहा है।

बता दें कि हापुड़ में ब्लैक मनी का भंडार लोगों के पास भरा पड़ा है और वे इस ब्लैक मनी को सफेद करने तथा अधिक कमाई के लिए करते है। प्रोपर्टी, भवन निर्माण व गोल्ड में ब्लैक मनी का निवेश बढ़ता ही जा रहा है।