कोरोना से मुक्ति के लिए हवन
हापुड़, सीमन: कोरोना काल की
दिवंगतों आत्माओं की शांति, विश्व कल्याण व विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति
दिलाने हेतु श्री पंचायती गौशाला हापुड़ परिसर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों
ने जड़ी-बूटियों व देशी घी से निर्मित सामग्री की आहुतियां डाली।
शुक्रवार को शाम को श्री पंचायती गौशाला
परिसर मे विश्व कल्याण हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया और इस मौके पर मौजूद गौशाला के
वरिष्ठ उपमंत्री टुक्कीराम गर्ग, नरेंद्र अग्रवाल, शरद गर्ग, अमित टोनी, टीसी
गर्ग, राजीव गर्ग, अनुज मित्तल ने यज्ञ में आहुतियां डाली और विश्व को कोरोना से
मुक्ति दिलाने की मांग की। गौशाला के दिवंगत प्रधान नरेश अग्रवाल व कनिष्ठ उपमंत्री
दिनेश अग्रवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया गया और श्रध्दांजलि अर्पित की।