चिकित्सकों पर हमलों
से आईएमए चिन्तित
हापुड़,सीमन : देश में चिकित्सकों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं
व हमलों पर हापुड़ के चिकित्सकों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और काली पट्टी बांध
कर विरोध व्यक्त किया।
इंडियन मेडिकल
एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष डा. दिनेश गर्ग, सचिव विक्रांत बंसल की अगुवाई में
चिकित्सकों का एक दल शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पहुंचा और अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव
को एक चार सूत्री ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में
चिकित्सकों ने कहा है कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने रोगियों की भरपूर सेवा की
है और अनेक चिकित्सकों ने अपनी जान भी गवाई है। अनेक स्थानों पर चिकित्सकों पर
लोगों ने हमले भी किए और अस्पताल की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री को
सम्बोधित ज्ञापन में चिकित्सकों ने मांग की है कि चिकित्सकों व सम्पत्ति को नुकसान
पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कानून बनाया जाए। कोविड-19 महामारी के दौरान जान
गंवाने वाले चिकित्सकों को शहीद के रुप में पहचाना जाए। कोविड टीकाकरण के विरुद्द
बोलने वालों को कानून के तहत दंडित किया
जाए।