वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोग निराश लौटे

 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे लोग निराश लौटे

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ के कोठी गेट पर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पर मंगलवार को कोरोना रोधी टीके की दूसरी डोज लगाने पहुंचे लोगों को टीका न लगने पर हंगामा हुआ। लोगों की नाराजगी और हंगामें को देखते हुए कोविड हैल्प डैस्क पर मौजूद भाजपाई चुपचाप खिसक लिए।

हुआ यह था कि लोगों के मोबाइल पर कोरोना रोधी टीके की दूसरी डोज लगवाने के मैसेज आ रहे थे जिसे पढ़कर लोग राजकीय महिला चिकित्सालय पर टीका लगवाने पहुंचने लगे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर न मिलने पर लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया और भला बुरा कहा।

चिकित्सकों ने लोगों को बताया कि वैक्सीन डोज समाप्त हो चुकी है। वैक्सीन आने पर ही लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी।

कोई कुछ भी कहे, परंतु इतना अवश्य है कि राजकीय महिला चिकित्सालय पर व्यवस्था उचित नहीं होने के कारण लोगों को निराश लौटना पड़ा।