नाली, खड़ंजा न होने से खफा लोगों का प्रदर्शन

 

नाली, खड़ंजा न होने से खफा लोगों का प्रदर्शन

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: गत डेढ़ दशक से नाली, खड़ंजे आदि का निर्माण न होने तथा अन्य विकास कार्यों से वंचित सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने सोमवार को दस्तोई रोड पर धरना देकर प्रदर्शन किया और नगर पालिका हापुड़ के विरुद्द नारेबाजी की।

इलाके के वरिष्ठ नागरिक रामभूल ने बताया कि करीब डेढ़ दशक पहले यह कालोनी बसी थी, तभी से कालोनीवासी विकास न होने से परेशान हैं। नाली, खड़ंजा न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं है। इस ओर अनेक बार जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा नगर पालिका हापुड़ का ध्यान आकर्षित किया गया है, परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

सोमवार को महिलाएं व पुरुष जिनमें सोनम, क्षमा, राभूल, छिद्दा सिंह, राजकुमार, ममता, गिरीश कुमार आदि शामिल थे। सैकड़ों की तादाद में घरों से निकले और सड़क पर टैंट लगा कर धरने पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कालोनी में विकास कार्य शुरु नहीं किए गए तो वे घरों पर ताला लगाकर कलैक्ट्रेट पर धरना देंगे। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।