दो सगे भाइयों पर
लटकी गिरफ्तारी की तलवार
हापुड़,सीमन/अशोक
तोमर: तीस लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के आरोपी दो
सगे भाइयों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है और वे गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए
और अपने कारिंदों के माध्यम से वकीलों से परामर्श कर रहे है।
बता दें कि आर्यनगर
के दिनेश सिंघल व उसके भाई राजीव सिंघल तथा उनकी पत्नियों के विरुद्द तीस लाख रुपए
से अधिक हड़पने के आरोप में पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है।
बता दें कि शिवपुरी
के सचिन कुमार गर्ग ने उक्त दोनों भाइयों
के माध्यम से मौहल्ला चंडी रोड पर एक प्रोपर्टी का सौदा तीस लाख रुपए में
किया था जिसका तीस लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से उन्हें अदा कर दिया गया, परंतु
समय अवधि में बैनामा नहीं कराया। बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी जब सचिन को
बैनामा नहीं कराया गया तो उसने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों
व उनकी पत्नियों के विरुद्द पुलिस ने मुकद्दा दर्ज किया है।