कौन बनेगा जिला
पंचायत चेयरमैन
हापुड़, सीमन: जिला पंचायत हापुड़ के अध्यक्ष पद पर भाजपा
प्रत्याशी रेखा हुण ही चुनाव जीतेंगी। यह दावा भाजपा के नेताओं द्वारा किया जा रहा
है।
कौन है रेखा हुण-
जिला पंचायत हापुड़ के वार्ड-5 से बसपा के टिकट पर सदस्य निर्वाचित हुई है और बाद
में भाजपा में शामिल हो गई। रेखा हुण जनपद के कपड़ा व्यवसायी प्रमोद नागर की पत्नी
हैं, साथ ही कुशल गृहणी है।
जिला पंचायत में
मतों की स्थिति- जिला पंचायत हापुड़ के 19 वार्डों से 19 सदस्य निर्वाचित हुए हैं
और ये निर्वाचित सदस्य ही मतदान करेंगे जिनमें भाजपा-4, बसपा-5, सपा-4, रालोद-1,
निर्दलीय-5, कुल-19 वोट है।
सपा व रालोद की
संयुक्त प्रत्याशी रुचि यादव है।
भाजपा व सपा दोनों
ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे है। परिणाम तो तीन जुलाई की अपराह्न में आएगा।