युवाओं को शिक्षा की ओर ले जाना है

 

युवाओं को शिक्षा की ओर ले जाना है

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: नेशनल भीम आर्मी ( बहुजन एकता मिशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने मंगलवार को हापुड़ में कहा कि नेशनल भीम आर्मी बहुजन एकता मिशन सामाजिक संगठन का उद्देश्य है कि पूरे देश में शिक्षा, संविधान, मौलिक अधिकारों के प्रति गांव-गांव में जागरुकता अभियान और समाज की बहन बेटियों को आगे बढ़ाकर अम्बेडकर वाद की ओर ले जाना। समाज के युवाओं को नशे व गलत कामों से बचा कर शिक्षा की ओर ले जाना है। अम्बेडकर वादी दलितों, मुस्लिमों, आदिवासियों को एक साथ लेकर एक क्रांति की मशाल जलाना संगठन का उद्देश्य है।