अवैध संबंधों के चलते महिला रेलवे कर्मी के प्रेमी ने की पति की हत्या
हापुड़, सीमन: हापुड़ के रेलवे क्वॉर्टर में एक महिला रेलवेकर्मी के पति की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त विजय सिंह को गिरफ्तार किया है और जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार मृतक के दोस्त विजय के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि वारदात रविवार रात की है जब रेलवे कर्मी महिला शकुंतला सैनी ने कमरे में खाट पर सो रहे अपने पति राजकुमार सैनी को आवाज लगाई। कई बार आवाज लगाने के बाद भी राजकुमार ने आंख नहीं खोली जिसके बाद उसे अपने पति की मौत का पता चला। पति की मौत की सूचना मिलने पर महिला ने परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक के रिश्तेदार दीपांशु सैनी ने पुलिस को 112 डायल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई और मृतक के साथी विजय से पूछताछ करने लगी। सख्ती से पूछताछ करने पर विजय ने बताया कि उसके मृतक की पत्नी के साथ संबंध थे जिसके चलते उसने राज कुमार की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसने शव के दाहिने हाथ में तमंचा रख दिया। युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है।