श्रद्धालु न होने से बृजघाट पर लोगों के रोजगार पर पड़ा असर
हापुड़, सीमन : एक समय ऐसा था जब जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढमुक्तेश्वर में मां गंगा की आरती के दर्शन करने के लिए तमाम भक्त पहुंचते थे और मां गंगा की आरती के दर्शन करते थे। लेकिन कोरोना के कारण यहां आने वालें श्रद्धालुओं में काफी कमी आई है। अब भक्त मां गंगा की आरती के डिजिटल दर्शन कर रहे हैं। वहीं यहां आने वाले श्रद्धालुओं से लोगों का रोजगार भी जुड़ा है जिनके काम पर काफी असर पड़ा है।
गंगा में कोई स्नान करने आता तो कोई भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए मां का आशीर्वाद लेता। इन सभी से घाट पर मौजूद पुजारी, नाव चलाने नाविक सभी की रोजी रोटी जुड़ी है। लेकिन श्रद्धालुओं की कमी से सभी के काम पर काफी असर पड़ा है।