गढ़ मंडी में उड़ी प्रोटोकॉल की धज्जियां

 

गढ़ मंडी में उड़ी प्रोटोकॉल की धज्जियां

हापुड़, सीमन: तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लोग अनलॉक में कोविड-19 दिशानिर्देशों का मखौल बनाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर की मंडी से बुधवार की सुबह ऐसी तस्वीरें प्राप्त हुई हैं जहां लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां खुले आम उड़ा रहे हैं। मंडी में उमड़ी भीड़ ना तो मास्क लगाए थी और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही थी। सैनिटाइजर तो कहीं दिखाई ही नहीं दिया। लोगों को यह पता नहीं है कि खतरा अभी टला नहीं है। बल्कि तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।