आईजी ने किया हापुड़ कोतवाली का निरीक्षण

 

आईजी ने किया हापुड़ कोतवाली का निरीक्षण

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बुधवार को हापुड़ पुलिस लाइन व हापुड़ कोतवाली का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द, बैरक परिवहन शाखा, ट्रैफिक पुलिस कार्यालय व नगर कोतवाली का निरीक्षण किया और पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि आज के निरीक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मी की समीक्षा करना, चुनाव व कोरोना काल में अच्छा करने वालों का हौसला बढ़ाना, शासन के निर्देशों का अक्षर अक्षरशः पालन करना, जहां-जहां सुधार की गुंजाइश है, उनमें क्रमबद्ध तरीके से सुधार लाना तथा पीड़ितों को न्याय दिलाना है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार की अगवानी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने की।