जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रेखा नागर ने किया नामांकन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : हापुड़ हापुड़ जिला क्लैक्ट्रेट में सुबह 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हुई। भाजपा प्रत्याशी रेखा नागर जिला क्लैक्ट्रेट पहुंची और नामांकन किया। नामांकन पत्र क्लैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय में जमा किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा व अन्य लोग मौजूद रहे।
बता दें कि पूर्व जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल, विधायक विजयपाल आढ़ती, कमल मलिक, नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत व अन्य भाजपा नेता की उपस्थिति में वार्ड नंबर पांच से जिला पंचायत सदस्य रेखा नागर जिला क्लैक्ट्रेट पहुंची और नामांकन किया। नामांकन प्रक्रिया का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक है। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए कड़े बंदोबस्त किए गए। किसी भी हालात से निपटने के लिए पीएसी जवानों की भी तैनाती की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा से रेखा नागर और सपा-रालोद गठबंधन से रुचि यादव मैदान में है।