एक दिन में किए तीन सेवा कार्य

एक दिन में किए तीन सेवा कार्य

हापुड़, सीमन: श्री नगर सुधार समिति हापुड़ ने सेवा सप्ताह दिवस रविवार को एक ही दिन में तीन जनसेवा के कार्य किए।जनजागरूक अभियान के अंतर्गत कॉलोनी में रहने वाले व बाहर से आने वाले रेहड़ी व कबाड़ी वालों से मास्क लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए बैनर,पोस्टर जगह जगह चस्पा किए गये।  निर्धनों व दिव्यांगों में भोजन वितरण व ठन्डे शरबत की छबील रेलवे स्टेशन व क्लक्टर गंज के निकट लगाई गयी।, ज़ूम मीटिंग का आयोजन श्रीनगर निवासियों व नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल सारस्वत के बीच हुआ जिसमें सभी ने अपनी -अपनी समस्याओं, सुझावों पर चर्चा की तथा चेयरमैन ने सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम संचालक  का संचालन मयंक सोलंकी व  सुमित अग्रवाल ने किया। हिमांशु मेहंदीरत्ता , योगेश, प्रशांत शर्मा , पंकज त्यागी, गर्वित गोयल, रविन्द्र माहेश्वरी, दीपांशु गर्ग, चिराग तायल, अंकित कंसल, वैभव गौतम अनुज गोयल, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे। व्यवस्थापक राज कुमार शर्मा अध्यक्ष श्रीनगर सुधार समिति रहे।