हापुड़,
सीमन: जनपद हापुड़ के जिला अधिकारी अनुज सिंह ने दो एसडीएम व दो तहसीलदार
न्यायिक के कार्यक्षेत्र आपस में बदल दिए हैं। अब एसडीएम धौलाना अरविंद द्वेदी को एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर, एसडीएम
गढ़मुक्तेश्वर विजय वर्धन तोमर को एसडीएम धौलाना नियुक्त किया है। जबकि तहसीलदार
न्यायिक धौलाना सुदीप कुमार को तहसीलदार न्यायिक हापुड़, तहसीलदार न्यायिक हापुड़
रेणुका दीक्षित को तहसीलदार न्यायिक धौलाना पद पर नियुक्त किया गया है।