भ्रष्टाचारियों के विरुध्द रिपार्ट दर्ज क्यों नहीं
हापुड़,सीमन : भ्रष्ट कर्मचारियों की जीवनदान देने में अफसर ही अहम भूमिका निभाते है जिस कारण भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का है। आपकों याद होगा कि 2 जून को नई मंडी में गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने हंगामा खड़ा कर आरोप लगाया था कि केंद्र पर किसानों का गेहूं अधिक तोला जा रहा है। उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुरेश यादव ने मामले की जांच की और किसानों के आरोप को सही पाया।
उस वक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया था कि आरोपी केंद्र प्रभारी वीरेंद्र सिंह, ठेकेदार विकास गोयल व लेबर मेड कुलदीप के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है और थाना हापुड़ देहात प्रभारी को तहरीर दी गई है। एक सप्ताह बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है।