व्यापारी एक जुटता से करेंगे उत्पीड़न का मुकाबला

 

व्यापारी एक जुटता से करेंगे उत्पीड़न का मुकाबला

हापुड़,सीमन : हापुड़ के खिड़की बाजार व्यापार संघ की अगुवाई में सोमवार को व्यापारियों की एक सभा हुई जिसमें व्यापारियों के उत्पीड़न व शोषण पर रोष व्यक्त किया गया और निर्णय लिया गया कि सभी व्यापारी एक जुट रह कर शोषण व उत्पीड़न के विरुध्द आवाज उठाएंगे तथा मुकाबला करेंगे।

सभा की अध्यक्षता व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी ने की तथा संचालन मुकेश चौकड़ायत ने किया। सभा में व्यापार मंडल हापुड़ के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी व महामंत्री अमन गुप्ता आदि का व्यापारिकों ने शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

सभा में व्यापारियों ने जलकर, गृहकर तथा खाद्य अफसरों व नापतौल अफसरों द्वारा आए दिन सैम्पलिंग करने व डराने धमकाने पर रोष व्यक्त किया गया। सभा में निर्णय लिया गया कि व्यापारियों की समस्याओं से नगर पालिका के चेयरमैन तथा जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे। सभा में भापजा नेता प्रवीण सिंहल , हिमांशु गोयल , हितेश मित्तल, इंद्रजीत भुर्जी, अरविदं यादव, अशोक बबली आदि उपस्थित थे।