सैंपलिंग व बैरिकेटिंग को लेकर व्यापारियों-अधिकारियों की बैठक

 सैंपलिंग व बैरिकेटिंग को लेकर व्यापारियों-अधिकारियों की बैठक

हापुड़, सीमन: हापुड उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी मंगलवार को खाद्य आपूति अधिकारी पवन कुमार डीओ से मिले और व्यापारियों व उद्यमियों के उत्पीड़न पर चर्चा की। उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धुओं की मांग है कि जब खाद्य आपूति अधिकारी किसी उद्यमी व व्यापारी के यहां सैम्पलिंग करेंगे तो उसका फोटो व नाम सार्वजनिक नहीं करें। सैंपलिंग पास या फेल होने के बाद उसका नाम सार्वजनिक कर सकते हैं लेकिन खाद्य आपूति अधिकारी सैंपल लेते ही उसका नाम सार्वजनिक करते हैं जिससे उसके व्यापार पर फर्क पड़ता है और उसका उत्पीड़न चालू हो जाता है। व्यापारियों व उद्यमियों ने चेतावनी दी है कि खादय आपूर्ति अधिकारी उत्पीड़न बन्द करें नही तो व्यापारियों व उद्यमियों द्वारा इसका विरोध किया जाएगा।

वहीं गोलमार्केट को लेकर सभी व्यापारियों ने हापुड कप्तान से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने अतपुरा चौपला का कट खुलवाने की माँग की। व्यापारियों का कहना है कि अतरपुरा चौपला बन्द होने के कारण ग्राहक गोलमार्केट नहीं आते और उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। समस्या सुनने के बाद कप्तान नीरज कुमार जादौन ने इसकी जाँच सी.ओ. हापुड को सौंप दी जो यातायात की स्थित को देखते हुए फैसला लेंगे।

इस दौरान हापुड उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, महामंत्री अमन गुप्ता, अशोक बब्ली, प्रदेश मंत्री विजय रविंद्र, दिपांशु गर्ग, गुप्ता वॉच हाउस व गोल मार्केट के अन्य व्यापारी मौजूद रहे।