हापुड़ जिलाधिकारी ने नयागांव, इनायतपुर में बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा
हापुड़, सीमन/सू. वि.: जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विजय वर्धन तोमर के साथ ग्राम नयागांव व इनायतपुर में बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव की सभी तैयारियां पहले से ही कर ली जाए। चुस्त-दुरुस्त इन गांव में राशन वितरण हेतु उपजिलाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ले। साथ ही सभी ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन भी लगाई जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी से कहा कि बढ़ते घटते जल स्तर पर निरंतर निगरानी बनाए रखें।