--
विधायक ने गिनाई केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां
हापुड़, सीमन: हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक
विजयपाल ने गांव नली में ग्रामीणों को केंद्र सरकार के 7 साल तथा प्रदेश सरकार की
4 वर्ष की उपलब्धियो को गिनाया। विधायक ने दावा किया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की
कल्याणकारी योजनाओं से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने सरकार की
उपलब्धियों की लिटरेचर, मास्क व सैनिटाइज वितरित किया। इस मौके पर भाजपाई व
ग्रामीण उपस्थित थे।