जीएसटी अफसरों ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं
हापुड़, सीमन:हापुड़ के व्यापारियों व उद्यमियों की एक बैठक बुधवार को जीएसटी अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जीएसटी की तरफ से संजीव पाठक डिप्टी कमिश्नर रवण्ड ४,कुलदीप रतन सिंह डिप्टी कमिश्नर रवण्ड १,अभय कुमार पटेल असि. कमिश्नर यतेन्द्र कुमार, असि कमिश्नर सुरज सिंह गौतम, असिस्टेंट कमिश्नर अजय पाण्डेय ने व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं को सुना और जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विज्ञेन्द्र पसांरी ने कहा कि व्यापारियों व उधमियों को रिकवरी नोटिस भेजने से पहले व्यापारियों के सूचित किया जाए।
अमन गुप्ता महामंत्री हापुड उधोग व्यापार मण्डल ने कहा जिन उधमियों व व्यापारियों की कोरौना में देहांत हो गया है उनका जी एस टी नाम सरलता से उसके पुत्र या पत्नी ने नाम पर चढ़ जाए। जिन व्यापारियों व उधमियों का कोरोना से देहांत हुआ है जी एस टी में दस लाख रु का बीमा होता है। कोरौना में देहांत हुए व्यापारियों को बीमे की रकम मिलनी चाहिये।
गोविंद अग्रवाल महामंत्री कसेरा एसोसिएशन ने कहा करौना के चलते जो व्यापारी अपना कैश नहीं करा पाऐ है उन्हे धारा ३२ में रवोले व्यापारियों को रहात दे।
विजय रविन्द्रा ने कहा जी एस टी का आर टी सी सुगम तरिके से मिलना चाहिऐ व व्यापार बन्धु की बैठक हर माह होनी चाहिए।
अशोक बबली ने कहा जो गाड़ी हापुड़ मे मोबाइल पकड़े उन्हें हापुड़ में ही चैक करा जाए क्योंकि मोहननगर में व्यापारियों का उत्पीड़न होता है।
अन्त में संजीव पाठक डिप्टी कमिश्नर रवण्ड ने कहा कि मैंने सब समस्या को नोट कर लिया है शीर्घ समाधान होगा और भी किसी उधमि या व्यापारियों की समस्या है मुझसे सीधे मिल सकता है।
कुलदीप रतन सिंह डिप्टी कमिश्नर ने कहा शीधृ ही हर माह व्यापार बन्धु की बैठक की जाऐगी व हर माह हम व्यापारियों व उधमियो के साथ भी बैठेंगे।