अवैध बूचड़खाना चलाने पर तेरह नामजद

 

अवैध बूचड़खाना चलाने पर तेरह नामजद

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत काली नदी के निकट पकड़े गए अवैध बूचड़खाने के सिलसिले में 13 आरोपियों के विरुध्द नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल है।

जिला पंचायत हापुड़ के राजस्व निरीक्षक संदीप शुक्ला ने होशियारपुर गढ़ी के कल्लू सिंह, गांव रसूलपुर के हरेंद्र व नरेश, गांव लालपुर के चेतराम व उसकी पत्नी माया, सुल्तानपुर के श्रीचंद, पटना मुरादपुर के ओमवीर, बछलौता के मुख्तियार व महेश, उपैड़ा के राजपाल व राम भोली, बागड़पुर की तारा तथा अलीपुर का नीटू को नामजद किया है। आरोपियों के विरुध्द धारा 269/270/273 तथा महामारी अधिनियम तथा गौवध निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आरोपियों पर गांव पटना की भूमि पर अवैध रुप से बूचड़खाना चलाने, मृत व अन्य पशुओं को काट कर वाहनों द्वारा बाजार में सप्लाई करने तथा अवशेषों को काली नदी में फैंक कर नदी को प्रदूषित करने का आरोप है।

बता दें कि इस अवैध बूचड़खाने को हजारों ग्रमीणों ने रविवार को घेर कर प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने बूचड़खाने की दीवारों को ध्वस्त कर दिया।