वाहन पार्किंग न होने से समस्या
हापुड़, सीमन/अशोक
तोमर: हापुड़ के गोल मार्किट में स्थित पुरुषोत्तम
काम्पलैक्स में दुपहिए वाहनों की पार्किंग न होने के कारण व्यापारियों में रोष
व्याप्त है। काम्पलैक्स में हर वक्त बाइकों व टू व्हीलरों का जमघट लगा रहता है
जिससे व्यापारी परेशान है।
बताते हैं कि गोदाम
मालिकों ने अवैध रुप से छोटी-छोटी दुकानें बना कर किराए पर दे रखा है जिससे वाहनों
का दबाब बढ़ रहा है और काम्पलैंक्स में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है।