लावारिसों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
हापुड़,सीमन:
कहते हैं जिनका कोई नहीं होता उनका
भगवान होता है इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है दिल्ली के एक सामाजिक संगठन एक
अलग पहचान ने। यह संस्था गत कई वर्ष से लावारिस लोगों की अस्थियां गंगा में
विसर्जित कर रहा है संस्था की अध्यक्ष यशोदा, संरक्षक राजू सारस्वत, रविंद्र कौर,
संजय राणा, आनंद शर्मा आदि ऐसे 125 लावारिस
शवों के अस्थि कलश लेकर बृजघाट गंगा तट पर पहुंचे और वैदिक मंत्रों के साथ अस्थियां गंगा में प्रवाहित की। पंडित मनोज तिवारी ने
मंत्रोच्चारण किए।