नरेश कसेरा आक्सीजन
बैंक शुरु
हापुड़,सीमन : व्यारारी नेता नरेश कसेरा की स्मृति को बनाए
रखने के उद्देश्य से श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ ने नरेश कसेरा आक्सीजन बैंक की
स्थापना की है जिसका शुभारंभ कर दिया गया है।
सभा के मंत्री
रविंद्र गुप्ता बैंक वालों ने बताया कि निःशुल्क आक्सीजन कंसनट्रेटर व गैस सिलेंडर
सभा भवन पर उपलब्ध है। जरूरतमंद इस सेवा का लाभ उठा सकते है। मंत्री के मोबाइल
नम्बर-9457442200 सम्पर्क करे।