रेलवे पार्क में किया पौधरोपण

 रेलवे पार्क में किया पौधरोपण

हापुड़, सीमन:विश्व पर्यावरण दिवस पर हापुड़ के रेलवे पार्क में गुड मॉर्निंग ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा तुलसी,नीम, गिलोय आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया| ग्रुप के अध्यक्ष संजय कुमार डावर व सचिव सत्येंद्र गौड़ {एडवोकेट} ने पेड़ों से निकलने वाली ऑक्सीजन के महत्व के बारे में बताया और कहा कि प्रकृति का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। पौधारोपण करने वालों में ग्रुप के वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार {छावनी वाले},संरक्षक धर्मपाल बाटला, निमेष सिंघल, सरदार सरजीत सिंह चावला, प्रवेश सूरी, पुनीत कुमार (सर्राफ) आदि शामिल थे।