चोरी के जेवर खरीदने
वालों की तलाश में पुलिस
हापुड़,सीमन: थाना हाफिजपुर पुलिस ने हजार रुपए के एक इनामी
बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा व चोरी के जेवर बरामद किए है। पुलिस
चोरी के जेवर खरीदने वालों की तलाश में है।
पुलिस ने बताया कि वांछित अपराधियों की खोज में
पुलिस गश्त कर रही थी कि एक हजार रुपए का इनामी बदमाश व शातिर चोर पुलिस के हत्थे
चढ़ गया। पकड़ा गया आरोपी गांव बझैड़ा कलां का राकेश है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे
से चोरी के जेवर, तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
पूछताछ के दौरान
आरोपी ने जनपद हापुड़ में हुई कई चोरी की घटनाओं में हाथ स्वीकार किया है। पुलिस
आरोपी के अन्य साथियों व चोरी के जेवर खरीदने वालों की तलाश में है।