जनपद में तीन सड़कों का होगा निर्माण

 

जनपद में तीन सड़कों का होगा निर्माण

हापुड़, सीमन: ग्रामीणों की सहूलियतों के लिए जनपद हापुड़ की तीन सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग कराएगा। इन सड़कों के निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होगा। सड़क निर्माण सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से गांव से छिजारसी की आबादी तक, गांव भटैल से अहमदनगर तथा गढ़ के आलमनगर से कुटी मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा और दो माह में कार्य पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।