उत्पीड़न व सैंपलिंग को लेकर व्यापारियों ने की अहम बैठक

उत्पीड़न व सैंपलिंग को लेकर व्यापारियों ने की अहम बैठक

हापुड़, सीमन : हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में किराना मर्चेंट एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई और व्यापारियों के हित में कई अहम निर्णय लिए गए।

किराना मर्चेंट एसोसिएशन कार्यकारिणी की यह दूसरी बैठक थी जो शनिवार सुबह 10 बजे शुरु हुई। बैठक में व्यापारियों ने सैंप्लिंग को लेकर कई अहम फैसले लिए। व्यापारियों का कहना है कि जब भी कोई अधिकारी किसी भी चीज की सैंप्लिंग करता है तो वह पदाधिकारियों को साथ लेकर ही जाए। ऐसा न करने पर पूरा बाजार बंद कर दिया जाएगा। किराना मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान विपिन अग्रवाल के नेतृत्व में यह बैठक हुई जिसमें बिजेंद्र पंसारी, अमन गुप्ता, अशोक बब्ली, मनीष गर्ग, कपिल गुप्ता, जतिन जिंदल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि इस संबंध में व्यापारियों ने कुछ दिन पहले ही हापुड़ के अधिकारियों से मुलाकात थी और बैठक में व्यापारियों ने कहा था कि सैंपलिंग के दौरान व्यापारी का नाम न खोला जाए। सैंप पास या फेल होने पर ही नाम बताया जाए।