वांछित
अपराधी को दबोचा
हापुड़,सीमन: हापुड़ पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों
की खोज में चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस
ने बताया कि हापुड़ के कासिमपुरा मौहल्ले का लोकेश कुमार धारा 323,504, 506 तथा
354 (घ) में वांछित था। चैकिंग के दौरान व हापुड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।