हापुड़: बंदरों ने चौपट की किसानों की फसल
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में बंदरों का उत्पात लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोगों पर हमला करने वाले वानर अब फसलों को भी खराब करने लगे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अक्खापुर का है जहां हुड़दंगी बंदरों ने किसान के खेत में जमकर उत्पात मचाया और गन्ने की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। सैंकड़ों बंदर झुंड में किसान के गन्ने के खेत में पहुंचे और किसान की करीब एक लाख रुपए की फसल को नष्ट कर दिया। चौपट की गई फसल को देखकर किसान बेहद मायूस है।