जनपद हापुड़ में दो हजार रुपए के नोटों की खेप खपाने वाला गिरोह पकड़ा गया

 जनपद हापुड़ में दो हजार रुपए के नोटों की खेप खपाने वाला गिरोह पकड़ा गया

हापुड़,सीमन:  जनपद हापुड़ के सिम्भावली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है जो नकली नोट बनाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाजारों में चलाते थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन लाख 64 हजार रुपए के दो-दो हजार के 184 नकली नोट बरामद किए है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक व एक मोबाइल फोन भी मिला है।

पुलिस ने अनुसार वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने नई मंडी मुजफ्फर नगर के थाना कुकड़ा के मौहम्मद इलयास के बेटे शहजाद को सिम्भावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे के तीन लाख 64 हजार रुपए के दो-दो हजार वाले 184 नकली नोट बरामद किए है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि थाना सिविल लाइन मुजफ्फर नगर के अंतर्गत सरवट रोड पर फुरकान का बेटा सारिक अपने घर में नकली नोट छापता है, जिन्हें अपने साथी सूरज सैनी के साथ मिलकर मुजफ्फर नगर, मेरठ, गाजियाबाद व हापुड़ के बाजारों में चलाते है। बुधवार को वह नकली नोट लेकर बृजघाट पर सूरज सैनी को देने के लिए जा रहा था कि सिम्भावली पुलिस से उसे पकड़ लिया। सूरज सैनी व सारिक पुलिस पकड़ से बाहर है।