जर्जर बिजली तार बदलने से राहत

 

जर्जर बिजली तार बदलने से राहत

हापुड़,सीमन: हापुड़ के मौहल्ला कोटला मेवातियान में रविवार को बिजली विभाग ने जर्जर तारों को बदलवा दिया जिससे नागरिकों ने राहत महसूस की है।

नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-22 के कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी ने बताया कि कोटला मेवातियान इलाके में लटके बिजली के तारों के नागरिक परेशान थे। आए दिन स्पार्किंग होने से बिजली के तार टूट जाते थे और कई-कई घंटे बिजली सप्लाई बंद हो जाती थी। नागरिकों की मांग पर बिजली विभाग ने जर्जर तारों को बदल कर लोगों को राहत प्रदान की है।