रोटरी आगे आए रेलवे पार्क के रखरखाव हेतु
हापुड़, सीमन: रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के द्वारा शुक्रवार को रेलवे पार्क हापुड़ में गुड मॉर्निंग ग्रुप हापुड़ को रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के लिए ₹11000 का एक चेक प्रदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के पदाधिकारी रोटेरियन डॉ अशोक ग्रोवर ने कहा कि गुड मॉर्निंग ग्रुप के अथक प्रयास व श्रम से ही रेलवे पार्क लॉकडाउन के बाद इस सुंदर अवस्था में पहुंच है। रोटेरियन अनुज कुमार शर्मा अध्यक्ष रोटेरियन प्रवेश सूरी ( रोमी )रोटेरियन सरदार सरजीत सिंह चावला रोटेरियन डॉ अशोक कुमार ग्रोवर रोटेरियन प्रदीप कुमार तनेजा व गुड मॉर्निंग ग्रुप रेलवे पार्क हापुड़ के अध्यक्ष संजय कुमार डावर, सचिव सतेन्द्र गौड़ एडवोकेट, वरिष्ठ संरक्षक लोकेश कुमार छावनी वाले ,संरक्षक धर्मपाल बाटला, गुड मॉर्निंग ग्रुप के सदस्य निमेष सिंघल , अमरीश कुमार (बॉबी) प्रिंट हाउस, पवन गेरा,संजीव कुमार शर्मा, विपिन कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे। गुड मॉर्निंग ग्रुप के सचिव के द्वारा रोटरी क्लब सेंट्रल हापुड़ के समस्त पदाधिकारी गण का स्वागत किया गया उनके द्वारा प्रदान की गई धन राशि के लिए आभार व्यक्त किया।