ततारपुर
के छह उपद्रवी सहित आठ दबोचे
हापुड़,
सीमन: थाना हापुड़ देहात पुलिस
द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया
है।
पुलिस
के अनुसार गांव ततारपुर में दो पक्षों में हुए संघर्ष के आरोपियों को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों पर परस्पर मारपीट, पथराव करने का आरोप है। पुलिस ने
ततारपुर के मंजीत, मलकीत सिंह, हरजीत, संदीप, सुमित, राहुल को संगीन धाराओं के तहत
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसके
अतिरिक्त मोहल्ला अंबेडकरनगर के जोजो उर्फ गुड्डू को चाकू तथा गांव पटना के सद्दाम
को तमंचा व दो कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।