हापुड़: हड़ताल पर बैठे 13 एंबुलेंस कर्मी बर्खास्त

 हापुड़: हड़ताल पर बैठे 13 एंबुलेंस कर्मी बर्खास्त

हापुड़, सीमन  : अब छह सूत्रीय मांगो के साथ हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों में से 13 को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि यह 13 एंबुलेंस कर्मी बाकी कर्मचारियों को भी भड़का रहे थे। वही विभाग ने 81 कर्मियों को ड्यूटी से गायब रहने पर नोटिस जारी किया है। मरीजों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 4 घंटों के अंदर 49 ड्राइवरों की भर्ती कर ली।

बता दें कि अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस कर्मियों के खिलाफ विभाग ने एक्शन लिया है विभाग ने 13 एंबुलेंस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है हालांकि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन कर्मियों से एंबुलेंस की चाबी जब्त कर ली गई थी। विभाग ने गुरुवार को 4 घंटे में 49 ड्राइवरों की भर्ती कर ली है। हालांकि एंबुलेंस को बुधवार को ही सड़कों पर उतार दिया गया था।