नौ एंट्री में घुसे कंटेनर से 2 हजार का जुर्माना वसूला
हापुड़,सीमन/अशोक
तोमर :
यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान
चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने अतरपुरा चौपला पर मंगलवार को नो एंट्री में
घुसे एक कंटेनर ट्रक का 2 हजार रुपए का चालान कर दिया।
बता दें कि अतरपुरा चौपला पर पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान
गढ़ की ओर से एक ट्रक नो एंट्री में घुस आया, जिसके बाद उपनिरीक्षक छविराम ने
कंटेनर ट्रक का 2 हजार रुपए का चालान कर दिया और भविष्य में ऐसा न करने की सख्त
हिदायत दी।