हापुड़: जिले को 24 घंटे बिजली देने के लिए बना एक्शन प्लान

 हापुड़: जिले को 24 घंटे बिजली देने के लिए बना एक्शन प्लान

हापुड़, सीमन : हापुड़ जिले को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिए 10 नए बिजली घरों का निर्माण किया जाएगा। जनपद हापुड़ में 24 घंटे निर्बोध बिजली आपूर्त के लिए ऊर्जा निगम ने एक्शन प्लान तैयार कर सरकार को भेजा है। केंद्र सरकार ने देश भर के जिलों को आगामी पांच वर्षों के लिए एक्शन प्लान बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। रिवमर्ड रिफॉर्म-लिंकड रिजल्टस बेस्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (पंच वर्षीय योजना) के तहत प्लान बनाकर भेजा गया है। फिलहाल जिला मुख्यालय को 24 घंटे, तहसील क्षेत्रों को 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है।

कहां-कहां बनेंगे बिजली घर:

जो एक्शन प्लान बिजली विभाग ने सौंपा हैं उसके मुताबिक हापुड़ डिविजन प्रथम: ततारपुर इंडस्ट्रीयल, दिल्ली रोड पर नया बिजली घर, धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया द्वितीय, गढ़मुक्तेश्वर डिविजन: कनिया मतनौरा, मेरठ रोड गढ़, हापुड़ डिविजन द्वितीय (पिलखुवा): उबारपुर द्वितीय, मसूरी, कुल्चीनगर छिजारसी, तोड़ी 13 बिसा, मोदीनगर रोड पर जटपुरा गांव में बिजली घर बनाने के लिए विभाग ने एक्शन प्लान तैयार कर सरकार को भेजा है।