हापुड़: 27 व 28 जुलाई को डाक घर में चलेगा महा लोगिन-डे
हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल : डाक विभाग द्वारा 27 जुलाई मंगलवार को डाक जीवन बीमा यानी पीएलआई तथा 28 जुलाई 2021 बुधवार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा यानी आरपीएलआई का एक विशेष महा लोगिन-डे मनाया जा रहा है जिसे लेकर शनिवार को हापुड़ के प्रधान डाकघर में कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई।
डाक जीवन बीमा/पीएलआई: जो सभी सरकारी, अर्ध सरकारी अथवा एडवोकेट, डॉक्टर, सीए, विशिष्ट श्रेणी के व्यक्तियों के अलावा मान्यता प्राप्त संस्थानों के अध्यापकों आदि विशेष लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष रुप से अत्यंत लाभकारी योजना है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए ग्रामीण डाक जीवन/आरपीएलआई बीमा अत्यंत ही लाभप्रद और एक सर्वोत्तम बीमा है।
योजनाओं से आयकर में पाएं छूट:
इस संबंध में निरीक्षक डाकघर हापुड़ देवेश चंद्र के अनुसार कम प्रीमियम एवं अधिकतम बोनस के साथ आयकर में भी छूट आदि अनेकों आधुनिकतम टेक्नोलॉजी के साथ सीधे ग्राहक को अधिकतम लाभ देने वाला यह केंद्र सरकार का बीमा है। इस संबंध में पोस्ट मास्टर अरुण मोहन शंखधर ने बताया कि जब हम मोबाइल पर कवर चढाते हैं, अपने दोपहिया वाहन की सीट पर भी कवर चढ़ाते हैं, चार पहिया वाहन में स्टेपनी इमरजेंसी को रखते हैं तो फिर अपनी जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार के सर्वश्रेष्ठ बीमा को क्यों नहीं अपनाते? अरूण ने कहा कि बच्चा यदि क्लास में फेल हो जाए तो दोबारा परीक्षा दे सकता है किंतु यदि इंसान जिंदगी से अचानक चला गया तो उसके परिवार का क्या होगा? इसलिए बीमा की प्रीमियम राशि को कभी नहीं देखना चाहिए बल्कि इमरजेंसी में मिलने वाली सहायतार्थ धनराशि को ही देखना चाहिए जिससे बच्चों एवं परिवार का भरण पोषण एवं अन्य लाभ छिपा होता है।
प्राथमिकता पर दी जाएगी योजना: कृष्ण पाल
सीपीसी इंचार्ज कृष्ण पाल ने कहा की कम प्रीमियम एवं अधिकतम बोनस के इस आरपीएलआई एवं पीएलआई डाकघर की योजना को सभी को जानकर अपनाना चाहिए और डाक विभाग द्वारा विशेष कैंप महा लोगिन डे 27 एवं 28 जुलाई 2021 को प्रत्येक डाक घर पर, प्रत्येक डाकघर कर्मचारी द्वारा विशेष सुविधा प्राथमिकता पर दी जाएगी जिसमें हर व्यक्ति को अपना इस ओर ध्यान देकर लाभ प्राप्त करना चाहिए।
बता दें कि निदेशक डाक सेवाएं गाजियाबाद मंडल सुनील कुमार भारतीय डाक सेवा व वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में हापुड़ डाकघर के सभी कर्मचारी इस हेतु जन सेवा करने के लिए तत्पर एवं मुस्तैद हैं और किसी भी नजदीक के डाकघर में इस के लिए कोई भी आम जनमानस संपर्क करके इस योजना का विशेष लाभ उठा सकता है। डाकघर की इस बेहतरीन योजनाएं जिसमें ऑनलाइन सुविधा लोन सुविधा, नामांकन आदि सहित अनेकों सुविधाओं और बचत के साथ रिस्क कवर और इनकम टैक्स में छूट आदि अनेकों सुविधाओं से युक्त योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कोई भी व्यक्ति, कभी भी, किसी भी गांव देहात या शहर के डाकघर या डाकघर के किसी भी कर्मचारी से संपर्क कर सकता है।
कोरोना काल में भी लॉकडाउन में डाक विभाग ने बिना कोई शुल्क लिए किसी भी बैंक का पैसा एइपीएस से जरुरतमंद को उनके घर पर ही उपलब्ध करवाते हुए एक कठिन परिस्थिति में भी देवदूत बनकर सेवा की है। इस संबंध में प्रवर अधीक्षक डाकघर गाजियाबाद मंडल राजेंद्र बाबू द्वारा सभी को आवश्यक निर्देश निर्गत किए जा चुके हैं।
ReplyForward |