ट्रैफिक रुल उल्लंघन पर 62 हजार वसूले
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित ततारपुर फ्लाई ओवर के नीचे दरोगा महाराज सिंह, विनीत उपाध्याय तथा दिनेश गौतम ने बुधवार की सुबह वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया। वाहन चैकिंग की खबर फैलते ही दुपहिए वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस दल ने ऐसे वाहनों को कतई नहीं छोड़ा जो ट्रैफिक रुलस का पालन नहीं कर रहे थे। ऐसे वाहन चालकों के ई चालान किए गए और दर्जनों वाहनों से एक हजार रुपए प्रति वाहन जुर्माना वसूला गया।
बता दें कि जनपद भर में वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और मंगलवार की रात को चैकिंग के दौरान 62 ऐसे वाहनों के चालान कर 62 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ रहे थे।