नहर में कूदने जा
रही महिला को पुलिस ने बचाया
हापुड़, सीमन : थाना हाफिजपुर पुलिस ने नहर में कूद कर आत्महत्या
करने जा रही एक महिला को बचाकर उसके परिवारजनों को सौंप दिया।
पीआरवी-2999 पर
तैनात राजपाल सिंह कमांडर, गजेंद्र कुमार अब कमांडर, सचिन कुमार पायलट ने देखा कि
एक महिला तेजी से नहर की ओर दौड़ रही है। पुलिस ने महिला को रोका और जानकारी ली।
पुलिस के पता चला कि
पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर महिला आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदने जा
रही थी। पुलिस ने महिला को परिवारजनों को सौंप दिया।