दो पशु चोरों से गाय बरामद
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान
दौ पशु चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक गाय, रस्सी तथा बाइक
बरामद की है।
पुलिस ने पशु चोरों की पहचान गांव रतुपुरा के छोटा व मोहसीन के रुप में
बताई है। पशु चोर दिन में रैकी करते हैं और फिर रात में पशु चोरी कर ले उड़ते है।