हापुड़ः नौ हजार बकायदारों
से टैक्स के साथ जुर्माना वसूला जाएगा
हापुड़, सीमन : नगर पालिका परिषद हापुड़
में 41 वार्ड हैं जिनमें लगभग 45 हजार लोग गृह टैक्स और वाटर टैक्स के दायरें में
आते है। इनमें लगभग नौ हजार ऐसे बकायदार है जिन्होंने पिछले आठ साल से वाटर और हाऊस
टैक्स जमा नहीं किया है और खुद को नए कर निर्धारण प्रथम (स्वकर) की दर से खुद को
नहीं जोड़ा है। इन लगभग 20 प्रतिशत बकायदारों से नगर पालिका टैक्स के साथ-साथ
जुर्माना वसूलने की तैयारी में है।