हापुड़ स्कूल के परिचारक की मौत का मामला गूंजा विधान परिषद में
हापुड़ सीमन:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री व जिला मंत्री हापुड़ मोहित राघव ने डॉ० आकाश अग्रवाल (शिक्षक विधान परिषद सदस्य ) आगरा से मिलकर स्वतंत्र भारत इण्टर कॉलेज सालारपुर हापुड़ के एक शिक्षणेत्तर कर्मचारी की समस्या को विधान परिषद उत्तर प्रदेश में उठवाया हैं, दरअसल मृतक शिक्षणेत्तर कर्मचारी स्वर्गीय मुकुट सिंह स्वतंत्र भारत इण्टर कॉलेज सालारपुर हापुड़ में परिचारक के पद पर कार्यरत थे जिनकी मृत्यु 1 वर्ष पहले हो गई थी परन्तु अब तक उनके परिवार को पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है ।मोहित राघव ने इस प्रकरण में काफी मेहनत की परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया हैं जिसको लेकर मोहित राघव ने शिक्षक विधान परिषद सदस्य डॉ०आकाश अग्रवाल से शिकायत कर समस्या को विधान परिषद उत्तर प्रदेश में उठवाने का कार्य किया है।