भाजप सरकार की योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित
हापुड़, सीमन : भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने सोमवार को धौलाना में आयोजित धौलाना ब्लॉक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।
उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल के विकास के लिए मोदी व योगी की सरकारों की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।
सम्मेलन में निर्वाचित सदस्यों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया।सभी ने भाजपा के प्रति अपनी व्यक्त की।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, कैप्टन विकास गुप्ता, वाईपी सिंह,पूर्व सांसद रमेश चंद तौमर, ब्लॉक प्रमुख धौलाना निशान्त शिशोदिया, मुनेंद्र शिशोदिया आदि उपस्थित थे।