कुत्तों और पक्षियों के बीच फंसे बंदर ने लगाई साथियों को आवाज…

  कुत्तों और पक्षियों के बीच फंसे बंदर ने लगाई साथियों को आवाज...

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ में शनिवार की सुबह एक बंदर कुत्तों से बचने के लिए विद्युत टॉवर पर चढ़ गया। बिजली के टॉवर पर चढ़े बंदर को पक्षियों ने परेशान करना शुरु कर दिया। पक्षियों और कुत्तों के बीच फंसा ये अकेला बंदर अपने साथियों को पुकारने लगा।

बता दें कि शनिवार की सुबह थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर में एक बंदर घुस आया। वानर को देखकर कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया। किसी तरह बंदर अपनी जान बचाकर बिजली के टावर पर चढ़ गया लेकिन वहां भी उसे राहत नहीं मिली। बंदर को क्या पता था कि वो पक्षियों के अड्डे पर पहुंच गया है जहां उसे कौवे ने परेशान करना शुरु कर दिया। कहते हैं कि सभी चिडियां अगर एका करलें तो वह शेर की खाल भी खींच सकती है... कुछ इसी कहावत पर पक्षियों ने बंदर की नाक में दम कर दिया। इस दौरान बंदर लगातार अपने साथियों को आवाज लगाता रहा। बंदर कभी-कभी पक्षियों को भगाता लेकिन पक्षी लगातार बंदर को अपने अड्डे पर देखकर उसे वहां से भगाने की फिराक में थे। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और किसी तरह ढाई घंटे बाद पक्षियों और कुत्तों से बचाकर बंदर को नीचे उतारा।