मौहम्मद अकील की
रालोद में वापसी
हापुड़, सीमन : हापुड़ के वरिष्ठ नेता मौहम्मद अकील ने सोमवार
को फिर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह सदस्यता रालोद के अध्यक्ष जयंत
चौधरी ने दिलाई और रालोद के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी भी उपस्थित थे।
बता दें कि भाई मौहम्मद
अकील राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता चौधरी अजीत सिंह के साथ रह कर कामकर चुके है।
मौहम्मद अकील की रालोद में वापसी पर जिलाध्यक्ष गौरव प्रताप व अन्य ने हर्ष व्यक्त
किया है।