लूट के जेवर खरीदने वाले सुनार को पुलिस ने जेल भेजा

लूट के जेवर खरीदने वाले सुनार को पुलिस ने जेल भेजा

हापुड़, सीमन  : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने लूट व डकैती के सोने के जेवर कोड़ियों के भाव खरीदने वाले एक सुनार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने सुनार के कब्जे से एक चैन व दो अंगुठी बरामद की है। यह सुनार एक बार पहले भी लूट के जेवर खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि एक कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड से गत दिनों लूटपाट हुई थी। लूट के जेवर खरीदने के आरोप में पुलिस ने थाना धौलाना की जाकिर कालोनी के अब्दुल गफ्फार के बेटे वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट के जेवर बरामद किए है।

पूछताछ के दौरान सुनार वसीम ने पुलिस को बताया कि वह सोने-चांदी के आभूषण की दुकान करता है। गत दिनों उसने कसाईवाड़ा गुलावठी के बदमाश मोनू व फुरकान से लूट के जेवर सस्ते दामों पर खरीदे थे। इससे पहले वह लूट के जेवर खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस गुलावठी के बदमाश मोनू व फुरकान की तलाश कर रही है।