हापुड़: मंदिर और मस्जिद की एक दीवार पेश कर रही मिसाल

 हापुड़: मंदिर और मस्जिद की एक दीवार पेश कर रही मिसाल

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में एक ऐसी दीवार है जो कि सौहार्द की मिसाल पेश कर रही है। एक ऐसी दीवार जो दो धर्मों को आपस में जोड़े हुए है। ये दीवार है जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की तार वाली गली में। जहां गंगा जमुना तहजीब का नजारा देखने को मिलता है। यहां मंदिर और मस्जिद की दीवार एक है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की तार गली में पंचायती मंदिर और फतेहपुरी मस्जिद दोनों मिले हुए हैं और दोनों की दीवार भी एक ही है। यहां एक तरफ आरती तो दूसरी तरफ अजान की आवाज गूंजती है। बता दें कि दोनों में समन्वय इतना है कि आरती के वक्त अजान बंद हो जाती है और अजान के वक्त आरती कुछ समय के लिए रुक जाती है।

मंदिर के पुजारी का कहना है कि दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के सुख-दुख में भी सम्मिलित होते हैं।

आसपास के लोगों में भी दोस्ताना माहौल रहता है। इसी कारण हिंदू रीति-रिवाजों से जुड़े त्योहारों को मनाने के लिए मस्जिद से मुस्लिम लोग मंदिर में आते हैं और हिंदू त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। होली दिवाली पर मुस्लिम समाज मिठाई और रंग लेकर मंदिरों में आता है। ऐसे ही मुस्लिम समाज से जुड़े त्योहारों पर मंदिर के पुजारी भी मस्जिद में सम्मिलित होते हैं। यह मंदिर और मस्जिद हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देश भर में पेश कर रहा है। जब शाम और सुबह के समय एक तरफ तो मंदिर में शंख तो वहीं दूसरी ओर मस्जिद से अजान की आवाज आती है और यह दृश्य लोगो का मन मोह लेता है।